क्या आपको भी बदलनी पड़ रही हैं जंग की वजह से अपने बच्चे की साइकिल, इन तरीकों से दूर होगी परेशानी

By: Ankur Wed, 10 Nov 2021 6:18:42

क्या आपको भी बदलनी पड़ रही हैं जंग की वजह से अपने बच्चे की साइकिल, इन तरीकों से दूर होगी परेशानी

बच्चों के पसंदीदा खिलौनों में उनकी साइकिल भी होती हैं जिसे वे पूरे दिन चलाना पसंद करते हैं और छोड़ना नहीं चाहते हैं। लेकिन अक्सर देखा जाता हैं कि लंबे समय पड़े रहने की वजह से और पानी जमा होने की वजह से साइकिल में जंग लगने लगता हैं। इसके चलते कई बार पेरेंट्स को बच्चे की साइकिल बदलनी पड़ती हैं जो खर्चे का काम हैं। लेकिन आपका यह काम आसान हो सकता हैं और खर्चा भी बच सकता हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से साइकिल पर लगे जंग को साफ किया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

home tips,tips and tricks,rust remove remedies

नींबू और बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

घर की साफ-सफाई करने में बेकिंग सोडा बहुत मदद करता है। इसमें मौजूद एक्सफोलिएटिंग गुण चीजों को साफ करने में मदद करते हैं। अगर बेकिंग सोडा के साथ थोड़ा सा नींबू का रस मिला दिया जाए, तो यह और अच्छे से चीजों को साफ करता है। इसके लिए आपको सबसे पहले पानी को गर्म करना होगा और उसमें नींबू का रस मिलाना होगा। अब आप इस मिश्रण में बेकिंग सोडा को मिक्स करें। इसके बाद आप साइकिल पर लगे जंग को इस घोल की मदद से साफ करें। एक पुरान टूथब्रश की मदद से साइकिल को साफ करें और आखिर में साफ पानी से उसे अच्छी तरह धो लें। आपकी साइकिल अच्छी तरह से साफ हो जाएगी और उसमें नई जैसी चमक दिखने लगेगी।

नींबू के रस और नमक से करें साफ


नींबू का रस नमक के क्रिस्टल को एक्टिव कर देता है। यह मिक्चर जंग को नरम कर हटाने में मदद करता है। इसके लिए जंग वाली जगह पर थोड़ा नमक छिड़कें और फिर उस पर नींबू का रस लगाएं। जंग वाली जगह पर ज्यादा नमक और थोड़ा-सा नींबू का रस लगाएं। इसकी एक मोटी परत बना लें। साइकिल पर परत को जमने दें और इसे दो से तीन घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अब, नमक को नींबू के छिलके से हटा दें और फिर साइकिल को अच्छे से पोंछ लें। नींबू जंग को तेजी से हटाता है।

home tips,tips and tricks,rust remove remedies

एल्युमिनियम फॉयल और वाइट विनेगर

जंग को हटाने में वाइट विनेगर तेजी से काम करता है। इसके लिए आपको जंग लगी धातु की सतह को रात भर सिरके में डुबोना होगा, ताकि जंग आसानी से निकल सके। लेकिन आप साइकिल को सिरके में नहीं डुबो सकते हैं, इसलिए जंग लगे हिस्सों को साफ करने के लिए आप थोड़ा सिरका छिड़कें और अब एल्युमिनियम फॉयल को सिरके में डुबोएं। फिर जंग वाले हिस्से पर रखें और तब तक स्क्रब करें जब तक कि आप जंग हल्का होते हुए न देखें। इसमें कुछ समय लग सकता है लेकिन ये हट जाता है।

एरोसोल का करें इस्तेमाल


अगर बच्चे की साइकिल पर किसी तरह का दाग या फिर निशान हो गया है तो उसे हटाने के लिए एरोसोल का इस्तेमाल किया जा सकता है। आपको बता दें कि एरोसोल से जंग के दाग को आसानी से हटाया जा सकता है। इसके लिए एरोसोल को एक स्प्रे बोतल में भरें और जंग वाली जगह पर छिड़क दें। कुछ देर बाद किसी साफ कपड़े से साइकिल को पोंछ दें।

ये भी पढ़े :

# मुंबई से सवाई माधोपुर आई 10 सदस्यों की टीम, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के आलीशान शादी की तैयारी!

# कोरोना वैक्सीन ने बदली लड़की की किस्मत, जानें किस तरह एक झटके में ही बन गई करोड़पति

# जानें कैसे फैलता है Zika Virus, क्या होते है इसके लक्षण और किन बातों का रखना होता है ध्यान

# कृति ने शेयर किया ‘गणपत’ से फर्स्ट लुक, तापसी ने पूरी की ‘शाबाश मिठू’ की शूटिंग, मल्लिका के बॉयफ्रेंड...

# इंग्लिश नहीं आने के बावजूद यहां अंग्रेजी में रखे जाते हैं बच्चों के नाम, किसी को नहीं पता होता उसका मतलब

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com